बांदा:प्रेमिका निकली प्रेमी की हत्यारिन,पति संग मिल प्रेमी की गला दबा कर की हत्या,प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हुई हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा,मृतक का आरोपी देवेश की पत्नी से था एक वर्ष से था प्रेम प्रसंग,प्रेमी को बुला पति पत्नी ने गांव के जूनियर हाई स्कूल के पास हत्या की घटना को दिया अंजाम, पूरा मामला बबेरू थाना क्षेत्र के सतन्याव निवासी कमलेश मिश्रा ने थाना बबेरू में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका भाई अरुणेश मिश्रा घर से निकला है अभी तक घर नहीं आया है पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए बरामदगी के प्रयास शुरू किए,वही अरुणेश का शव गांव के जूनियर हाई स्कूल के पास मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,गहनता से सर्विलांस की मदद से मामले का खुलासा करते हुए हत्या करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया,आरोपियों से पूछताछ में पाया गया मृतक अरुणेश गांव के ही देवेश नामदेव के घर आता जाता था इसी दौरान उसकी पत्नी से प्रेम प्रसंग हो गया दोनों में फोन से बातचीत होती थी एक दूसरे से मिलते थे देवेश ने अपने दोस्त को कई बार मना किया कि वह उसकी पत्नी से दूर रहे परंतु वह नहीं माना इस पर देवेश ने अपनी पत्नी गीता नामदेव के साथ मिलकर अरुणेश की हत्या की योजना बनाई देवेश ने अपनी पत्नी को सुबह अरुणेश को फोन लगाकर रात में मिलने के लिए स्कूल बुलाने को कहा दोनों ने योजना बनाई कि जब अरुणेश आएगा तो उसके कपड़े उतार देना ताकि वह भाग न पाए पूर्व में बनाई गई योजना के अनुसार जब रात में अरुणेश गीता से मिलने के लिए जूनियर हाई स्कूल पहुंचा तो उसके कपड़े उतार दिए तथा एक दूसरे से गले लगे तभी पीछे से देवेश ने आकर और अरुणेश का गला नायलॉन की रस्सी से कस दिया जिससे उसका गला कट गया तथा रस्सी टूट गई इसके बाद लोहे की किल से गले व सीने में मारा और लाश को बाउंड्री के पास झाड़ियां में छुपा दिया गले में पहने हुए चेन व रुद्राक्ष की माला निकाल लिया।
