बांदा। -कालूकुआं मोहल्ले में टप्पेबाज एक बुजुर्ग महिला को उसकी घर की परेशानियां का समाधान करने का झांसा देकर उसके जेवरात उतरवाने के साथ ही पर्स ले गए। गेंदकली पत्नी छेदीलाल शुक्रवार दोपहर चप्पल की मरम्मत करवाने चौराहे गई थी। दुकान के समीप बैठे दो अज्ञात लोगों ने बुजुर्ग महिला को उसके घर की समस्याओं के सामधान का झांसा दिया। दोनों शातिरों के झांसे में आई बुजुर्ग महिला ने अपने जेवर उतार कर दे दिए। होश आने पर पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ। लेकिन इससे पहले शातिर नौ-दो ग्यारह हो चुके थे। शातिर पीड़िता का पर्स भी ले गए थे। पीड़िता ने मामले की तहरीर चौकी पुलिस को दी।
