*BREAKING NEWS BANDA* *बांदा* *मौसम का बदला मिजाज बांदा जनपद में आज काले घने कोहरे का असर हुआ शुरू सुबह 6बजे होते ही मौसम का मिजाज बदल गया आपको बता दें कि आज सुबह से ही घना कोहरा छाता रहा और सुबह होते ही लगातार घना कोहरा और तेजी से बढ़ रहा है, मौसम पूरी तरह से बदल गया है। सुबह होते ही हमने देखा आसमान में घना कोहरा छाया रहा ,स्थानीय लोग बाहर कम ही दिखाई दिये तो वहीं रोड में चलने वाले गाडी, वाहन ट्रक आदि गाड़ियों की रफ्तार कम हो गई वाहन ट्रक अपनी लाइट जला कर निकलते हुए दिखाई दिये हैं।
