बाँदा l जनपद में खाद के लिए तीन बजे सुबह से लाइन में किसान लगते है l किसनो का कहना है कि सुबह 11:00 बजे टोकन बाटे जाते है l सर्दी के दिनों में दिन छोटे होते है शाम जल्दी हो जाने के कारण खाद केंद्र जल्दी बंद होने के वजह से किसानो को समय पर खाद नहीं मिल पती कुल 600 टोकन बाटे गए हैं टोकन में भी अंगूठा लगाने में दिक्कत होती है जब अंगूठा लगता है तभी खाद मिलती है l कभी अंगूठा लगता है या नहीं लगता है इससे खाद लेने में दिक्क्त होती है l कई किसान बिना खाद के घर चले जाते है l जो किसान पास के गाँव से होते वह अपने घर चले जाते है जो दूर के गाँव के होते है वह रात में मंडी समिति में रुक जाते है l किसान किसान संजय निवासी करहिया का कहना है की तीसरे दिन आए से आए हुए हैं 2 दिन पहले केंद्र बंद था बंद होने के एक दिन पहले आए थे l आज लेट हो गए हैं l टोकन नहीं मिला इसलिए खाद नहीं मिल पाई है l किसान मुन्नीलाल निवासी महोखर ने बताया की डीएपी खाद लेने आए थे डीएपी नहीं मिली l यूरिया का टोकन मिला टोकन नंबर 83 है l इनका कहना है कि सुबह 3:00 से बैठे हुए है l यूरिया खाद अभी तक नहीं मिली यूरिया या डीएपी नहीं मिलती है तो बाजार से लेने को मजबूर होंगे नमूना के रूप में बाजार से लेकर चेक किया है असली खाद है की नकली है l दो दिनों से मौसम बदल रहा है l रात में पानी की बरसा हुई जिससे सुबह से मंडी समिति में आने में दिक्क्त तो होती है l