-काम की तलाश में मजदूर लोग महिलाओं सहित -चिल्ला रोड बिजली पावर हाउस व महेश्वरी देवी के पास काम की तलाश में मजदूर भाई और बहने मजदूरों ने बताया कि समय से काम नहीं मिल पाता तो दो वक्त रोटी नहीं मिल पाती और दोनों जगहों पर हैंडपंप नहीं है जिससे पानी पीने कि बड़ी समस्या बनी हुई है, यहां पर ठेकेदार लेकर जाता लेकिन फिर भी समय से पैसे नहीं मिल पाता और भी बहुत समस्या है जो काम करवाते हैं लेकिन पैसे नहीं मिलता है लड़ाई झगड़ा नहीं कर सकते हैं पैसे मांगते हैं ठेकेदार अभद्रता गाली गलौज आदि भी करते हैं, बहुत ही दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।
