उत्तरप्रदेश राज्य के बाँदा जिले से आसिफ अली ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की लगातार दो दिनों पूर्व ख़बर चलाया गया था जिसमे लोगों ने बताया था कि शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है , जिसपे प्रशासन द्वारा ना तो अलाव जलवाया जा रहा है और ना ही रैनबसेरा में रुकने की कोई व्यवस्था की जा रही है। इस ख़बर को जिला प्रशासन के अधिकारियों से साँझा किया गया था। इस ख़बर का असर ये हुआ की इस ख़बर को एडीएम विक्रम राजेश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए की जनपद में शीत लहर से बचाव के लिए चिन्हित किये गए स्थानों पर अलाव जलवाए जाए और सभी रैनबसेरा को चिन्हित कर व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाय इसके साथ ही अलाव स्थलों को प्रतिदिन चिन्हित किया जाए और अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए।परिणामस्वरूप शहर के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर अलाव जलने लगे हैं और रैनबसेरों में व्यस्थाओं को भी दुरुस्त कर दिया गया है ।अलाव से राहगीरों को ठंड से राहत मिलेगी। स्थानीय लोगों ने मोबाइल वाणी की टीम का आभार व्यक्त किया है ।