नगर मजिस्ट्रेट ने मांगी आख्या बाँदा l जनपद में फैल रहे डेंगू व मच्छरों के लार्वा को रोकने के लिए नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर तिवारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता नगर पालिका को पत्र जारी करते हुए कहा कि जनपद में डेंगू मलेरिया अधिक मात्रा में फैल रहा है जब की दो प्रशासनिक अधिकारियों को डेंगू हो चुका है l इस तरह से देखा जाए तो जनपद में डेंगू का रोकथाम नहीं हो रहा l इस तरह से फैल रहे डेंगू रोग लोगों की चिंता बढ़ा रही है l जिसको रोकने के लिए मोहल्ले में वाटर लागिंग को चिन्हित करते हुए एंटी लार्वा का छिड़काव मोहल्लेवार करने के साथ-साथ मोहल्ले में इकट्ठे हुए पानी के बदलने की रूपरेखा तैयार करते हुए प्रतिदिन कार्रवाई के लिए जगह चिन्हित कर आधोहस्ताक्षरी आख्या के साथ मगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में सुनिश्चित कराये l जिससे जिलाधिकारी को जगह के बारे में जानकारी दी जाए l