बादा -आज दिनाँक 26/11/2023 को संविधान दिवस के मौके पर बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख़ सादी ज़मा साहब के संरक्षण में रिज़वान अली अध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की अध्यक्षता में राहुल अवस्थी शाखा प्रमुख क्योटरा जैविक किसान के नेतृत्व में ग्राम प्रधान खैराडा चंद्रोदय ग्राम खैराडा की मौजूदगी में ग्रामखैराडा के ग्रामीणों को कपड़े,किताबें, जूते चप्पल आदि का वितरण किया गया साथ ही रिया खान महिला सदस्य बाँदा रोटी बैंक के द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक के द्वारा संविधान दिवस के मौके पर ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया।मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी बाँदा रोटी बैंक के द्वारा ग्रामीणों को निर्वाचन संबंधी जानकारी दी।उक्त सामान पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।ग्रामीणों ने बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों को आशीर्वाद दिया।इस कपड़ा वितरण कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों तथा शहर के ज़िम्मेदार जागरूक लोगों ने ग्रामीणों का सहयोग किया।मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी,इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष,मोहम्मद सलीम शाखा प्रमुख बलखंडी नाका,इरफ़ान खान चाँद शाखा प्रमुख खाईंपार, अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू,रिया खान उमंग सिंह सदस्य आदि।