बांदा -थाना कमासिन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमेढी में सार्वजनिक रास्ते के अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। विकासखण्ड की ग्राम पंचायत अमेढी के ग्रामीण रामचंद्र वर्मा, रामफल यादव, रामफल प्रजापति, बाबूलाल यादव ,लखन सिंह, नन्हा सिंह, और सुंदर केवट ने बताया कि सार्वजनिक रास्ता जिसका गाटा संख्या 547 हुआ 536 है पर कुछ लोगो द्वारा अवैध रूप से इस आम रास्ते में कब्जा है। उक्त लोगों द्वारा तहसील समाधान दिवस पर अधिकारियों से शिकायत की गई थी ग्राम प्रधान विपिन कुमार ने भी इस रास्ते के विवाद को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया है। लेखपाल अमेढी ने उक्त रास्ते का सीमांकन करते हुए आक्रमणकारियों को हिदायत दिया था की सभी लोग इस रास्ते से अपना अपना अतिक्रमण हटा ले परंतु किसी के भी कान में जू नहीं रेंगी और अतिक्रमण जस का तस है।बता दें यह एक सार्वजनिक रास्ता है जिससे गांव के सभी लोग आवागमन करते हैं और बच्चे भी स्कूल जाते है । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस प्रकरण पर हस्तक्षेप करते हुए उक्त आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की बात कही है।