आज हम बात करते हैं बेरोजगारी के बारे में हमारे हिंदुस्तान में बेरोजगारी सबसे बड़ा है एक तो महंगाई ऊपर से बेरोजगारी आप सब जानते होंगे ज्यादातर गांव में या छोटे-छोटे शहरों में जब रोजगार नहीं होता है तो बेचारे आम आदमी गरीब आदमी अपने परिवार का पेट पालने के लिए प्रदेश चले जाते हैं ताकि उनके बच्चों की पेट पाल सके उनका पालन पोषण कर सके सबसे बड़ी बात तो बेरोजगारी तो है लेकिन महंगाई भी कुछ काम नहीं है हर तरीके से महंगाई बढ़ती चली जा रही है चाहे वह फल हो या तो शिक्षा आदमी अपने पेट भरने के लिए तो काम देगा लेकिन एक तरफ शिक्षा की बात आती है कि बच्चों का भविष्य भी तो बनाना है क्या जनता के प्रति सरकार की कोई भी जिम्मेदारी नहीं बनती जनता तो इसके लिए है कि सरकार को महंगाई कम करनी चाहिए शिक्षा में करनी चाहिए महंगाई कम लेकिन नहीं उनको तो जनता की याद जब वोट आते हैं जब चुनाव आते हैं जब याद आती है जनता की ऐसे तुम 5 साल तक भूल बैठे रहते हैं की जनता जिसकी वजह से यह आज नेता बने बैठे हैं वही जनता को भूल जाते हैं उनके प्रति उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं रहती आ चुका है क्या यह कभी जिम्मेदारी समझेंगे कभी महंगाई कम होगी या नहीं