बांदा आपको बता दे कि यह पूरा मामला बड़ोखर खुर्द ब्लाक अंतर्गत के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग चिल्ला रोड के किनारे अनुसूचित जाति बस्ती का है जहां पर सभी जगह बिलायती बाबूल के कांटे भरे पेड़ जमा हो गए हैं । सभी जगह नालियों में कचड़ा पडा हुआ है, जिससे लोगों के घरों में मच्छर का प्रकोप है, काफी लोग मच्छरों के प्रकोप से बीमार हुए हैं, साफ सफाई ना होने की वजह से लगातार बस्ती में नालियों में कचड़ा पडा रहता है। सफाई कर्मचारियों को इस समस्या के बारे में जानकारी दी गई है, पर अभी तक कोई भी इस बस्ती की ओर ध्यान नहीं देता है, तो वही रोड के किनारे किनारे तमाम जगहों पर बाबूल के कंटीले पेड जमे हुए हैं लोगों को निकलने में भारी कठिनाईया होती है, सुखलाल बौद्ध समाजसेवी ने अपने बस्ती में नालियों में कचड़ा व कंटीले पेड़ों को काटकर सफाई कर श्रृम दान करते नजर आए वहीं बस्ती के लोगो की मांग है कि जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान दें और इस तरह की हो रही समस्या को दूर करने का काम करें।
