जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण l जनपद के ग्राम गांव पहुंचकर भाग एक प्राथमिक विद्यालय बजरंगी डेरा साथी जौरही गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए उन्होने अर्धवार्षिक परीक्षा के क्रम में सभी टीचरों को बच्चों की कॉपियां विधिवत चेक करने व एक सप्ताह में दो बार पाठ क्रमो को रिवीजन करने के निर्देश दिए l इसके अलावा उन्होंने विद्यालय में साफ सफाई, मिड डे मील की गुणवत्ता कभी जायजा लेते हुए गुणवत्ता के साथ मिड डे मील का खाना बनाने के निर्देश दिए और उन्होंने बच्चों के साथ समय गुजार कर खुशी जताया की कहां की बच्चे ही देश का भविष्य है विद्यालय में किसी प्रकार की कमी ना रहे इसके लिए विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है l