बाँदा ब्रेकिंग अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत l सूचना पर पहुँची पुलिस ने पहुँचाया जिला अस्पताल l डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित l घटना की सूचना पर परिजन पहुँचे जिला अस्पताल l मृत युवक प्रदीप वर्मा पुत्र बच्चालाल वर्मा, बिजलीखेड़ा का निवासी है l मृत युवक अपने घर मे लाइब्रेरी चलाकर परिवार का जीवन यापन करता था l घटना बाँदा शहर कोतवाली क्षेत्र की अलीगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत ओवरब्रिज की है l
