जसपुरा के किसानों ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि जसपुरा से लगा ग्राम रामपुर है। वहां के दबंग घोड़ों से सवार होकर अवैध हथियार लेकर जसपुरा के हार में जंगली वनगायों को छोड़ जाते हैं। विरोध पर लड़ाई करने लगते हैं। जसपुरा के किसानों ने मांग की कि जंगली वनगायों को रामपुर से जसपुरा न छोड़ा जाय।
