निलाथू गांव निवासी प्रेमचंद्र बुधवार रात खेत गया था। पत्नी माया हैंडपंप पानी लेने चली गई। घर पर दो साल का मासूम अनमोल अकेला था। इसी बीच शॉटसर्किट से मकान में आग लग गई। घर के अंदर आग की लपटों से घिरा मासूम अनमोल चिल्लाया तो थोड़ी दूर पर मौजूद चाचा दिनेश (25) दौड़ा। पूरा घर आग की लपटों से घिरा था। अनमोल आग से घिरे कमरे में इधर-उधर घुटने के बल चलते हुए बचने की कोशिश कर रहा था।