क्षेत्रीय विधायक के प्रयास से बिजली विभाग को तीन नई मशीनें और ट्रांसफार्मर मिले हैं। बिजली कटौती से परेशान लोगों की फरियाद से विधायक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया था। नरैनी-करतल-कालिंजर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के लिए 132/33 केवी नरैनी उपकेंद्र के साथ-साथ, विधानसभा क्षेत्र नरैनी के करतल, पुकारी, जमवारा, लहुरेटा, पंचमपुर, पनगरा, रिसौरा, बांसी, देवरार, नौहाई नंदवारा आदि की विद्युत व्यवस्था बेहतर करने के लिए विधायक ओममणि ने 33/11 केवी पावर हाउस नरैनी से पोषित करतल फीडर, गिरवां फीडर के विद्युतभार को अलग किए जाने का कार्य स्वीकृत कराया।
