चिल्ला पावर हाउस में गुरुवार सुबह दस बजे कालूकुआं फीडर की सीटी फुंक गई। इससे कालूकुआं इलाके की बत्ती गुल हो गई। विभाग का दावा है कि तकरीबन आधा घंटे बाद इस फीडर को संकटमोचन फीडर से जोड़कर आपूर्ति बहाल करा दी गई। लेकिन सीटी फुंकने के कारण बिजलीखेडा, कनवारा फीडर शाम 4.25 से बंद कर दिया गया।