शहर के सिविल लाइन अशोक लाट निवासी शिवांश (17) पुत्र नवीन मिश्रा मंगलवार शाम बाइक से साथी छात्र से मिलने गया था। रात को वह डीएम कालोनी रोड से लौट रहा था। बाइक ई-रिक्शा से टकरा गई थी। इससे उसका बायां पैर जांघ से टूट गया। घरवालों ने शिवांश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डाक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे घरवालों ने 108 एंबुलेस में कॉल की। कॉल तो रिसीब हुई लेकिन एंबुलेस नहीं नसीब हुई