अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग केे निर्देशानुसार जनपद का कोई भी मतदाता/व्यक्ति मतदाता सूची एवं मतदाता पहचान पत्र से सम्बन्धित कोई जानकारी लेना चाहता है तो वह हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 05192-1950 में पूर्वान्ह 09ः00 बजे से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया है कि जनपद बांदा के समस्त अर्हय मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत कलेक्टेट परिसर में एनआईसी के सामने डिस्ट्रिक काल सेन्टर (डीसीसी) की स्थापना की गयी है, जिसका टोल फ्री नम्बर 05192-1950 है। उन्होंने बताया है कि डिस्ट्रिक काल सेन्टर में मतदाताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु कर्मचारियों की ड््यूटी लगाकर तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनर्रीक्षण कार्यक्रम 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर, 2023 तक चलेगा। इस पुनर्रीक्षण कार्यक्रम की अवधि के दौरान अर्हय मतदाताओं, 18 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं एवं छूटे हुए अर्ह मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फार्म-6, मृत मतदाताओं के नाम काटने हेतु फार्म-7 व नामों मेें संशोधन हेतु फार्म-8 सम्बन्धित बीएलओ के माध्यम से अथवा सम्बन्धित तहसीलों में सीधे जमा किये जा सकते हैं।