बांदा -वाल्मीकि जयंती उत्सव पर बाल्मीकि रामायण का संगीतमय आयोजन - खप्टिहाकला जनपद बांदा -खप्टिहाकला स्थित सिद्धपीठ मां पाथादाई मंदिर में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर एसडीएम पैलानी शशि भूषण मिश्र ने मंदिर पहुंचकर वहां विधिवत पूजन अर्चन कर वाल्मीकि रामायण की आरती उतार कर पुष्पांजलि अर्पित किया प्रख्यात कथावाचक पं राजू ब्यास व अन्तरप्रान्तीय नाल वादक पंडित दीनदयाल तिवारी , पंडित रामप्रकाश त्रिपाठी को टीका लगाकर ,माला पहनाकर स्वागत किया ।वहीं मंदिर के पुजारी राकेश बाबा ने यस डी यम पैलानी शशिभूषण मिश्र को बैज लगाकर स्वागत किया। वहीं कथावाचक पं राजू ब्यास ने बाल्मीकि जयंती उत्सव पर बाल्मीकि भगवान के बारे में बताया कि उन्होंने सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का कार्य किया तथा चौबीस हजार श्लोक बाल्मीकि रामायण में वर्णित कर आम जनमानस को जगाने का काम किया। वहीं रज्जन शास्त्री ने कहा कि बाल्मीकि जी ने क्रौंच पक्षी के आघात पर उन्हें बड़ी पीड़ा हुई और उन्हें वैराग्य हो गया और बाल्मीकि रामायण की रचना कर डाली वही यस डी यम पैलानी ने कहा कि बाल्मीकि रामायण से हम सभी लोगों को धर्म पर चलने की प्रेरणा मिलती है। वहीं इस दौरान ग्राम प्रधान मैनादेवी निषाद, मंदिर के पुजारी राकेश बाबा, कथावाचक पं रामप्रकाश त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे।