शुक्रवार को विवि में तीन दिवसीय किसान मेला का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ने कहा कि इस मेले में कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभिन्न आधुनिक तकनीकियों को प्रदर्शित किया गया है। कृषकों को इसका लाभ लेना चाहिए। राज्यमंत्री ने विधायक प्रकाश द्विवेदी के साथ स्टालों का भ्रमण किया। बहुत सी तकनीकियों तथा उत्पाद पर जिज्ञासानुसार वैज्ञानिकों एवं छात्रों से संवाद भी स्थापित किया।