*भंडारे में कस्बे समेत आसपास गांवों के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया* बांदा -तिंदवारी- हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक काले शहीद बाबा प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे की शुरुआत 51 कन्याओं को भोजन व उन्हें फल देकर विदाई के साथ हुई। आयोजक सहिंगा गांव निवासी रजनीश सिंह पटेल ने कन्याओं को 21-21 रूपये व फल देकर विदाई दी। इसके बाद देर शाम तक चले भंडारे में कस्बे समेत आस पास के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान असगर अली, अनवर अली, अख्तर अली, सफीक शाह, अब्दुल वशीं, राज, (चश्मा वाले), रजनेश ऊर्फ पप्पू पटेल बिल्लू स्वीट हाउस आदि मौजूद रहे।
