जनपद में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के किये गये है पुख्ता इंतजाम । भारी संख्या में पुलिस बल को किया गया है तैनात । ड्रोन कैमरों से लगातार रखी जाएगी निगरानी । सादे वस्त्रों में भी तैनात रहेगें पुलिसकर्मी, इन्टेलीजेंस तथा स्थानीय अभिसूचना ईकाई को भी किया गया है सक्रिय । सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर 24 घण्टे की जा रही निगरानी।