जहीर क्लब मैदान में गुरुवार को रावण वध लीला का मंचन किया गया। कलाकारों ने मनमोहक लीला का मंचन कर मनमोह लिया। दसानन की नाभि पर जैसे ही राम ने बाण मारा वह धराशाई हो गया। जय श्रीराम के उद्घोष गूंजने लगे। पहले से तैयार रावण के पुतले को आग के हवाले कर दिया गया।
