उत्तर प्रदेश राज्य के बाँदा जिला से आसिफ अली मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रह है कि उन्होंने दिनांक 17-10-2023 को एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गाय था कि कनवाड़ा के खण्ड 5 में अवैध खनन की ओवरलोडिंग की जा रही थी। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवाददाता ने प्रसारित किया साथ ही जिला अधिकारी सहित जिला खनन अधिकारी को साँझा किया। खबर को साँझा करने के बाद आज दनांक 21-10-2023 को खबर का असर हो गया है। बता रहे है कि आज डीएम के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारीयों ने छापा मारा जहा बड़ी मात्रा में अवैध खनन पाया गया। परिवहन एवं ओवर लोडिंग के विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिलाधकारी श्री मति दुर्गा शक्ति नागपाल ने कुल 32 वाहनों को उपखनिज का अवैध परिवहन एवं ओवर लोडिंग करते हुए पाए जाने पर उनको सम्बंधित थाने की अभिरक्षा के अग्रिम में दे दिया।