बांदा पुलिस, श्री जयचंद सिंह जी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात जमालपुर थाना एवं थाने के पुलिस अधिकारी एवं गार्ड साथियों ने थाना परिसर में पौधरोपण किया तथा पेड़ पर लकड़ी के घोंसले में दाना तथा मिट्टी के बर्तनों में पानी भरकर बांधा तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
