तकनीकी जानकारी लेने के लिए 55 ग्राम पंचायत सचिवों को बुलंदशहर के ग्राम शहजादपुर कनैनी बस से रवाना किया गया है। सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य,जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनंद सरोज ने विकास भवन से हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। बताया कि शहजादपुर कनैनी में राज्य स्तर का ट्रेनिंग सेंटर शासन द्वारा स्थापित किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार के खाद,गढ्ढों,वर्मी कंपोस्ट पिट, नाडेप,लो कास्ट कंपोस्ट पिट, सोकपिट, लीचपिट, प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट तथा अन्य प्रकार के कई माडल का अवलोकन कराया जाएगा। विभिन्न तकनीकी पहलुओं के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।
