जनाब शेख़ सादी जमा साहब के संरक्षण में, रिज़वान अली की अध्यक्षता में सुनील सक्सेना संगठन मंत्री बाँदा रोटी बैंक के नेतृत्व में ग्राम प्रधान श्रीमती गुड्डन, रिटायर्ड आर्यावर्त बैंक मैनेजर श्री शैलेन्द्र आनंद, श्री वसीक भाई चीफ ब्यूरो दैनिक वरदान जी के सहयोग से ग्राम गोयरा ब्लॉक बड़ोखर खुर्द ग्राम पंचायत मोहन पुरवा के ग्रामीणों को कपड़े,कंबल, जूते, चप्पल, किताबें आदि का वितरण किया गया।साथ ही ग्राम गोयरा में बाँदा रोटी बैंक की नई टीम का गठन भी किया गया।इस कार्यक्रम में गाँव के सम्मानित पप्पू भाई और सद्दू अली वरिष्ठ पत्रकार ने ग्राम गोयरा के कुर्बानी के इतिहास को बताया।
