बांदा। श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में आज जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में महिला बीट आरक्षियों द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के प्रति महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरुक किया गया । अभियान के क्रम में महिला बीट आरक्षियों द्वारा स्कूलों, कालेजों, सचिवालयों आदि स्थानों पर जाकर महिलाओं/बालिकाओं को एकत्रित कर चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें उनकी शिकायतों/समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा उनके निस्तारण का प्रयास किया गया ।
