बांदा। बुंदेलखंड क्षेत्र दालों की खेती बहुतायत में होने के कारण इसे दाल का कटोरा भी कहा जाता है। रबी दाल वाली फसलों में मसूर, मटर, चना, एवं खरीफ फसलों में मूंग, उर्द एवं अरहर इस क्षेत्र में उगाई जाने वाली मुख्य फसलें हैं। जिनमें खरीफ की उर्द की फसल का एक अहम स्थान हैद्य बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए बहूरोग रोधी उर्द फसल की विभिन्न प्रजातियों का विकास के लिए उत्तर प्रदेश कृषि एवं अनुसंधान परिषद, लखनऊ के माध्यम से वर्ष 2020 से एक परियोजना चलायी जा रही है। विश्वविद्यालय में इस परियोजना के अंतर्गत एक कार्यशाला एवं प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन 17 अक्टूबर, 2023 अनुवांशिकी एव पादप प्रजनन विभाग द्वारा किया गया।
