डेंगू लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। शुक्रवार को जिला अस्पताल की पैथालाजी में जांच के दौरान सात नए पॉजिटिव केस मिले। इनमें तीन लोगों को डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया। उधर, बुखार से पीड़ित करीब 10 लोगों को भी अस्पताल में भर्ती किया गया है।मरीज चिकित्सकों के चेंबरों में पहुंच गए और अपनी बारी का इंतजार करते रहे। जिला अस्पताल की पैथालाजी में तैनात एसएलटी रामलखन चौरसिया और पवन कुमार ने बताया कि डेंगू की जांच के लिए ब्लड के 45 सेंपल लिए गए थे। जांच के दौरान सात मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।