बांदा- महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद के विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 12.10.2023 को क्षेत्राधिकारी सदर अम्बुजा त्रिवेदी, थानाध्यक्ष महिला थाना अनुपमा तिवारी, मिशन शक्ति व जनसाहस संस्था द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्र के अतर्रा रोड स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं को शासन की विभिन्न योजनाओं और हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही पर्दे पर महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण से संबंधित लघु फिल्म के प्रसारण के माध्यम से बालिकाओं को जागरूक किया गया । कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के विभिन्न संवैधानिक एवं विधिक प्रावधानों जैसे- लैंगिक उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न आदि के साथ-साथ विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- मुख्यमंत्री हेल्पलाइ 1076, वीमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन पुलिस सेवा 112, चाइल्ड केयर लाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930, महिला हेल्पलाइन 181 आदि के बारे में जानकारी दी गई । बालिकाओं को उनके सशक्तीकरण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई साथ ही उन्हे गुड टच, बैड टच, सेल्फी विद शक्ति दीदी आदि के बारे में बताया गया । इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य सहित सभी शिक्षकगण मौजूद रहे ।