अतर्रा।एसडीम नमन मेहता ने सोमवार को ग्राम शिवहद में जन चौपाल लगाई। लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद निस्तारण किया। बताया कि 23 को तेंदुरा, 25 को बल्लान ,28 को बरछा डाडिया,30 को अम्वा,और 1 सितंबर को अनुथुवा मैं जन चौपाल लगाई जाएगी.