उत्तर प्रदेश राज्य के चित्रकूट जिला से पुनीत कुमार त्रिपाठी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की सड़कों पर अफरा - तफरी का माहौल है । किसानों का मुख्य उद्देश्य एम . एस . पी . को लागू करना है ताकि वे अपनी उपज बेच सकें । एम . एस . पी . के लागू होने से किसानों को बहुत लाभ होगा ताकि वे मुख्य कीमतों पर बेच सकें ताकि उनकी कीमतों को कोई नुकसान न हो ।