उत्तरप्रदेश राज्य मौज भाटी कुंडा ब्लॉक हजूरपुर थाना हजूरपुर तहसील कैसरगंज जिला बहराइच से विशाल सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से विनोद कुमार से बातचीत की।विनोद कुमार का कहना है कि महिलाओं का मायके में भूमि का अधिकार शादी के पहले होना चाहिए और शादी के बाद ससुराल में उनका हक बनता है. यदि लड़की के माता पिता और भाई ना हो तो उन्हें भूमि का अधिकार मिलेगा

उत्तरप्रदेश राज्य मौज भाटी कुंडा ब्लॉक हजूरपुर थाना हजूरपुर तहसील कैसरगंज जिला बहराइच से विशाल सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से उमा देवी से बातचीत की।बातचीत में उमा देवी का कहना है कि महिलाओं को शिक्षित होना बहुत जरूरी है इससे वे नौकरी या सिलाई मशीन में काम कर सकती हैं उनका कहना है उन्होंने भी सिलाई का काम सीखा है लेकिन कहीं फॉर्म नहीं भरा है । सरकार द्वारा कई योजनाए निकाली गयी हैं लेकिन लोगों को उसका लाभ नहीं मिलता। उन्होंने बताया पैसों की कमी के कारण महिलाएं व्यवसाय नहीं कर पाती हैं

उत्तरप्रदेश राज्य मौज भाटी कुंडा ब्लॉक हजूरपुर थाना हजूरपुर तहसील कैसरगंज जिला बहराइच से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से आनंद कुमार पिता का नाम राजू निषाद से बातचीत की।आनंद कुमार का कहना महिलाओं को भूमि मायके में शादी के पहले होना चाहिए उसके बाद में ससुराल में होता है उन्हें शिक्षा प्राप्त करना बहुत जरूरी है तभी घर के बाहर नौकरी में भाग ले सकती हैं.

उत्तरप्रदेश राज्य हजूरपुर थाना बहराइच जिला से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से नंदकिशोर से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं को मायके में भी भूमि का हक होना चाहिए और शादी हो जाने के बाद में ससुराल में पूरा अधिकार मिलना चाहिए क्योंकि लड़का और लड़की एक समान है. सरकार द्वारा बहुत सारी योजनाएं निकाली जा रही हैं जिसका लाभ महिलाओं को लेना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य थाना हजूरपुर जिला बहराइच से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं का मायके में शादी न होने के पहले अधिकार है और शादी हो जाने के बाद में उनका अधिकार ससुराल में होता है हां इसके पश्चात अगर माता-पिता नहीं है मायके में तो उनका हक भूमि में होता है.

उत्तरप्रदेश राज्य थाना जिला बहराइच से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से हलीमा से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं का पिता की सम्पति में शादी होने के पहले पूरा अधिकार है और शादी हो जाने के बाद भी उनका अधिकार हो जाता है .

उत्तरप्रदेश राज्य बहराइच जिला से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से अजय सिंह से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं को जब तक शादी नहीं होता तब तक मायके में उनका हक होता है शादी हो जाने के बाद में ससुराल में उनका हक मिलना चाहिए। उन्हें शिक्षित होना बहुत जरूरी है । महिलाएं हर जगह आगे बढ़ रही हैं उन्हें अब कहीं पर रोका नहीं जाता है

रिपोर्टर का नाम विशाल सिंह पिता का नाम विजय सिंह ब्लॉक हजूरपुर थाना हजूरपुर तहसील पयागपुर जिला बहराइच मोबाइल नंबर 8795 59 36 34

उत्तरप्रदेश राज्य के ब्लॉक हजूरपुर थाना हजूरपुर तहसील पयागपुर मौज सिंहपुर जिला बहराइच से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से सीता सिंह पिता कमलेश सिंह से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि मायके में यदि भाई नहीं हो तो लड़कियों को जमीन में हिस्सा मिल सकता है या दिर उनसे शादी करने वाले के नाम पर हो सकता है। लेकिन जिस घर में भाई हैं वहां हिस्सा लेना गलत है। क्यूंकि लड़कियों की शादी पैसे लगाकर कर दी जाती है। उनका कहना है कि हमारे समाज में इतनी शिक्षित महिलाएं घर के अंदर बैठी हैं उन्हें बाहर निकलना चाहिए कुछ काम करना चाहिए। शादी कर के महिला अपने घर चली जाती हैं उनका मायके में कोई हिस्सा नहीं रहता वहां भाई ना रहे तो चाचा या कोई रहता है ऐसे में लड़कियों को हिस्सा मिलना गलत होगा

उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला ब्लॉक हजूरपुर ,मौज सिंहपुर , गांव सिंहपुर से विशाल सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से आशीष सिंह से साक्षात्कार लिया। आशीष सिंह ने बताया कि शादी के बाद लड़की का अधिकार उसके ससुराल पर होता है। अगर उसके माता पिता के पुत्र संतान नहीं है तभी उनका हिस्सा उनके पैतृक संपत्ति पर होता है। माँ बाप अपने बेटी की शादी में बहुत सारा पैसा खर्च कर के उससे ससुराल भेजते है, तो उनका हिस्सा ससुराल में हो जाता है। जब तक लड़की की शादी नहीं होती है तब तक उनकी परवरिश उनके माता पिता बेटे की तरह ही करते है। लड़कियों का शिक्षित होना और उनका जागरूक होना बहुत ही जरुरी है