उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला के ब्लॉक हुजूरपुर से विशाल सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से उग्रसेन सिंह से बातचीत की। उग्रसेन सिंह का कहना है कि महिलाओं और बेटियों को जमीन में हिस्सा मिलना चाहिए। बेटियों को जरूर पढ़ाना चाहिए। उग्रसेन ने अपनी बेटियों को अपने संपत्ति में हिस्सा दिया। महिलाओं को भी पुरुष के बराबर ही छूट दिया जाये, इससे आये दिन होने वाले विवाद ख़त्म हो सकते है। हमारे संविधान में पुरुष और महिला को बराबर का अधिकार दिया गया है। समानता के अधिकार के तहर महिलाये भी पैतृक संपत्ति की हक़दार है। मोबाइल वाणी का ये कार्यक्रम बहुत ही अच्छा लग रहा है।