उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला के ब्लॉक पयागपुर से विशाल सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से राजेश पांडे से बातचीत की। राजेश पांडे का कहना है कि महिलाओं या बेटियों को संपत्ति में बराबर का अधिकार मिलना चाहिए। बेटियों को शिक्षित होना बहुत जरूरी है ,उनका कहना है वे भी अपनी बेटियों को जमीन में अधिकार देंगे।जिस तरह से पुरूषों को समाज में छूट दिया जाता है ,महिलाओं को भी छूट दिया जाए तो समाज में जो घटनायें हो रही हैं वो ख़त्म हो जायेंगी।जो बजंर जमीन है भूमिहीन व्यक्तियों को उसका अधिकार मिलना चाहिए।आज इतनी सुविधायें होने के बाद भी महिलायें पढ़ नहीं पा रही हैं। मोबाइल वाणी का कार्यक्रम सुनकर उन्हें अच्छा लगता है.