उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला के ब्लॉक पयागपुर से विशाल सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से ओमकारनाथ पांडेय से बातचीत की। ओमकारनाथ पांडेय का कहना है कि शासन के द्वारा महिलाओं के जमीन रजिस्ट्री पर छूट दिया जा रहा है। महिलाओं और बेटियों को जमीन में अधिकार जरूर मिलना चाहिए, उन्हें बराबर का हिस्सा मिलना चाहिए। क्षेत्र शिक्षा में थोड़ा पिछड़ा हुआ है। व्यावसायिक शिक्षा में ध्यान देने की जरुरत है। शिक्षा की कमी होने के कारण महिलाओं के साथ अत्याचार होता है। आज के समय में महिलाये हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। पुरुषो की गलत मानसिकता के कारण महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है । अगर सभी को शिक्षित किया जाए तो, समाज सुधर सकता है। मोबाइल वाणी का ये कार्यक्रम बहुत ही अच्छा लग रहा है। ऐसे कार्यक्रम प्रसारित करना एक सराहनीय कार्य है।