उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला के हजूरपुर से विशाल सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से धुर्व कुमार सिंह से बातचीत की।धुर्व कुमार सिंह का कहना है कि महिलाओं और बेटियों को भूमि में अधिकार मिलना चाहिए और उन्हें शिक्षित भी किया जाना चाहिए। बेटा और बेटी में कोई भेदभाव नहीं है। जब तक महिला और पुरुष साथ मिलकर कार्य नहीं करेंगे , तब तक हमारे देश का विकास नहीं हो पाएगा। देश का शासन तंत्र जब सही होगा तभी देश का विकास हो पाएगा। महिला शोषित होने के बाद थाने जाती है, लेकिन भी उनकी रपट नहीं लिखी जाती है