उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला के हजूरपुर प्रखंड से विशाल सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से गिरीश से साक्षात्कार लिया। गिरीश ने बताया कि जिनके पास जमीन नही होगा वो कहां से अधिकार देगा ?सरकार को इसकी व्यवस्था करानी चाहिए। जिन पिता के पास संपत्ति है वो को महंगाई के कारण बेटी को अधिकार नही देते हैं। बेटियों को पढ़ाना चाहिए।