उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला के हजूरपुर प्रखंड से विशाल सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से दददू से साक्षात्कार लिया।दददू ने बताया कि पैतृक सम्पत्ति में महिलाओं का अधिकार मायके और ससुराल दोनों जगह मिलना चाहिए। बेटा और बेटी में बराबर का हिस्सा लगना चाहिए। इनको सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिला है। अपनी बेटी को दददू पढ़ा रहे हैं