उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बहराइच ब्लॉक हजूरपुर मौजा शिवनहा गांव शिवनहा से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से सत्येंद्र से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं का अधिकार ससुराल में होता है। शादी न होने पर उनका अधिकार मायके में होता है,अगर भाई नहीं है तो पैतृक संपत्ति में उनका पूरा अधिकार है। शिक्षा बहुत जरुरी है, पढ़ेंगे लिखेंगे तभी आगे बढ़ पाएंगे। अशिक्षा के कारण सरकारी लाभ नहीं उठा पाते है