उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बहराइच ब्लॉक हजूरपुर मौजा जाकतपुर गांव जाकतपुर से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से सत्तू राम से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं का भी भूमि में अधिकार है। अगर पिता के पुत्र संतान नहीं है तो, मायके में भो बेटियों का पूरा हक़ है। महिलाओं को शिक्षित होना बहुत जरूरी है। अगर बेटियों को नौकरी मिलेगा तो वो जरूर करायेंगे।