उत्तरप्रदेश राज्य थाना हजूरपुर जिला बहराइच से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं का मायके में शादी न होने के पहले अधिकार है और शादी हो जाने के बाद में उनका अधिकार ससुराल में होता है हां इसके पश्चात अगर माता-पिता नहीं है मायके में तो उनका हक भूमि में होता है.