उत्तरप्रदेश राज्य के ब्लॉक हजूरपुर थाना हजूरपुर तहसील पयागपुर मौज सिंहपुर जिला बहराइच से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से सीता सिंह पिता कमलेश सिंह से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि मायके में यदि भाई नहीं हो तो लड़कियों को जमीन में हिस्सा मिल सकता है या दिर उनसे शादी करने वाले के नाम पर हो सकता है। लेकिन जिस घर में भाई हैं वहां हिस्सा लेना गलत है। क्यूंकि लड़कियों की शादी पैसे लगाकर कर दी जाती है। उनका कहना है कि हमारे समाज में इतनी शिक्षित महिलाएं घर के अंदर बैठी हैं उन्हें बाहर निकलना चाहिए कुछ काम करना चाहिए। शादी कर के महिला अपने घर चली जाती हैं उनका मायके में कोई हिस्सा नहीं रहता वहां भाई ना रहे तो चाचा या कोई रहता है ऐसे में लड़कियों को हिस्सा मिलना गलत होगा