उत्तरप्रदेश राज्य के ब्लॉक हजूरपुर थाना हजूरपुर तहसील पयागपुर जिला बहराइच से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से नीतू सिंह से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाएं पढ़े लिखे शिक्षित बने और नौकरी करें। भारत सरकार बहुत सारे योजनाए निकाल रही हैं महिलाएं शिक्षित हो जायेंगी तो योजनाओं का लाभ उठा पायेंगी। शिक्षित होंगी तभी महिलायें नौकरी कर पायेंगी। उनका कहना है कि महिलाओं को जमीन का अधिकार मिलना गलत है बहुत सारी महिलाएं हैं जो केवल धन पर ध्यान देती हैं केवल धन लेकर दूसरे के घर चली जाती हैं। उनके पति का देहांत हो जाने पर पति की सम्पत्ति पर महिलाओं का हक़ बनता है लेकिन पिता की सपत्ति से अधिकार मिलना गलत है