उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला ब्लॉक हुजूरपुर से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी लक्ष्मण सिंह से बात किया उन्होंने बताया कि महिलाएं धान की बुवाई से लेकर धान की निराई तक धूप में रहकर करती हैं, जिसके बाद भी उन्हें उनका हक़ नहीं मिलता है।महिलाओं को भूमि में अधिकार मिलना जरुरी है। हमारे समाज में महिलाओं को भूमि और नौकरी के लिए जागरूक होना होगा, नहीं तो वो पिछड़ी ही रह जाएँगी। महिलाएं जब भी अपने अधिकार के लिए आवाज उठाती है तो उनके साथ शोषण किया जाता है। महिलाओं को अधिकार मिलना चाहिए और उन्हें रोजगार और व्यवसाय में अधिकार की आवश्यकता है