उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला से विशाल सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से ग्राम सभा शिवन्हा गांव नमन पाही ब्लॉक हजूरपुर थाना हुजूरपुर तहसील पयागपुर जिला बहराइच के स्थानीय निवासी जग प्रसाद निषाद से बातचीत की। बातचीत में जग प्रसाद निषाद ने बताया कि समाज में महिलाओं को सम्मान देना होगा तभी वे पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलकर साथ में चलेंगी