नमस्कार साथीयो में निकेत अवधिया नरसिंहपुर से निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण कार्य समय सीमा में पूरे करने के लिए, ज़िले के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं. अवकाश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. सभी शासकीय सेवकों को निर्देश दिया गया है कि बिना अनुमति के कोई भी शासकीय सेवक अवकाश पर न जाए और न ही मुख्यालय छोड़े. अवकाश पर प्रतिबंध निर्वाचन पूर्ण मतगणना तक प्रभावी रहेगा. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता की घोषणा करने के बाद, 48 घंटे के अंदर और 72 घंटे के अंदर की जाने वाली कार्रवाईयां सुनिश्चित की जाएं. विधानसभा क्षेत्र में गठित की गई सभी टीमें जैसे एफ़एसटी, एसएसटी, वीएसटी, कंट्रोल रूम, सी-विजिल ऐप, सुविधा और इंकोर पोर्टल संचालित किए जाएं. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 (क) ए के तहत मुद्रक और प्रकाशकों की बैठकें आयोजित करवाई जाएं. मरीजों को इलाज में कोई परेशानी न आए, यह सुनिश्चित किया जाए. जिन पात्र मरीजों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके कार्ड उन्हीं अस्पताल में बनवाए जाएं. जिला समन्वयक आयुष्मान भारत योजना श्री आकाश श्रीवास्तव से समन्वय बनाकर काम किया जाए.