आमगांव बड़ा जैन धर्म के आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के त्याग तपस्या वाले जीवन से प्रेरणा लेकर ग्राम के प्रतिष्ठित व्यापारी संजीत चौरसिया ने तंबाखू को सदैव के लिए छोड़कर व्यसन मुक्त जीवन जीने का संकल्प लिया व्यापारी संजीत चौरसिया ने कहा आचार्य श्री विद्यासागर जी का पूरा जीवन मानवता के लिए समर्पित रहा आचार्य श्री विद्यासागर जी ने जिस दिन समाधि ली उसी दिन ग्राम के व्यापारी संजीत चौरसिया ने यह संकल्प लिया कि जब आचार्य श्री विद्यासागर महाराज मानवता के लिए कठिन त्याग एवं तपस्या कर सकते हैं तो हम स्वयं नशा मुक्त जीवन अपना कर अपने परिवार को तो सुख जरूर दे सकते हैं यही संकल्प लेकर उन्होंने तंबाखू का जीवन से त्याग कर दिया संजीत चौरसिया का यह संकल्प पूरे ग्राम के लोगों में एक उदाहरण बनकर सामने आ रहा है कि उन्हें भी नशा मुक्त जीवन अपनाकर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए